पिथौरागढ़ः गुलदार ने शावकों को सुनसान इमारत में छोड़ा, क्षेत्रवासियों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। जिले के निकटवर्ती गांव सिलपाटा की एक सुनसान इमारत में गुलदार ने तीन शावकों को छोड़ दिया। इससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। रेंज अधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि स्थानीय महिला गीता देवी सुनसान इमारत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं उन्होंने गुलदार के शावकों को देखा। मादा गुलदार के आसपास छिपे होने की आशंका को देखते हुए गीता देवी इमारत से बाहर भागीं और ग्रामीणों को सूचित किया। 

ग्रामीणों की सूचना पर वन टीम मौके पर पहुंची। यह इमारत बहुत लंबे समय से सुनसान है इसलिए संभावना है कि मादा गुलदार ने यहीं पर शावकों को जन्म दिया होगा। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में यह इस तरह की दूसरी घटना है जिसमें एक गुलदार ने आबादी वाले क्षेत्र के पास अपने शावकों को जन्म दिया है। 

वर्ष 2017 में भी एक गुलदार ने रेंज कार्यालय के पास तीन शावकों को जन्म दिया था। वन अधिकारी ने कहा कि मादा तेंदुआ अपने शावकों को देखने आ सकती है और इस संभावना के मद्देनजर इमारत को चारों तरफ से घेर लिया गया है जिससे ग्रामीणों को उसके अचानक हमले से बचाया जा सके। 

यह भी पढ़ें- देहरादूनः टीबी मुक्त प्रदेश की ओर अग्रसर उत्तराखंड, निक्षय मित्र पंजीकरण में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल