शाहजहांपुर: मिस्टर इडली पर मिले 30 पैकेट एक्सपायरी मसाले, तीन नमूने भी लिए

शाहजहांपुर: मिस्टर इडली पर मिले 30 पैकेट एक्सपायरी मसाले, तीन नमूने भी लिए

शाहजहांपुर, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मिस्टर इडली रेस्टोरेन्ट पर छापेमारी की। छापे के दौरान विभिन्न मसालों के आधा-आधा किलो के 30 मसालों के पैकेट एक्सपायरी डेट के मिले, जिन्हें नष्ट करा दिया गया है। वहीं टीम ने रेस्टोरेंट से खाद्य तेल, हरी चटनी और उड़द की दाल के एक-एक सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अधिकारियों की छापेमारी से सदर बाजार इलाके में मिष्ठान भंडारों और रेस्टोरेंट आदि में हड़कंप मचा रहा।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कचहरी तिराहा पर स्थित मिस्टर इडली रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के तत्वावधान में पहुंची टीम ने रेस्टोरेंट के स्टोर में रखे मसालों के बंद पैकेटों की जांच की तो वे एक्सपायरी मिले।

इनमें कवाब मसाला, तंदूरी मसाला और मिक्स मसाला के आधा-आधा किलो के 30 पैकेटों में कई महीने पहले ही एक्सपायरी हो चुके थे। इसके बाद खाद्य तेल, हरी चटनी और उड़द की दाल के एक-एक नमूने लिए गए, क्योंकि इन्हीं मसालों का इनमें प्रयोग की संभावना पाई गई। सभी पैकेटों को नष्ट करा दिया गया। साथ ही लिए गए तीनों नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा, सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा, इंद्राज मौर्या, रामजी शुक्ला और अनिल प्रताप सिंह आदि अधिकारी शामिल रहे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त नमूनों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 1227 जोड़ों ने लिए फेरे, 86 ने कबूल किया निकाह