मुरादाबाद: यूपी कैडर के अधिकारियों को डीआईजी ने पढ़ाया पुलिसिंग का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पुलिस अकादमी के वातायन कक्ष में डेढ़ घंटे तक चली कार्यशाला, चुनाव प्रबंधन व कानून व्यवस्था पर दिया महत्वपूर्ण व्याख्यान, एक माह की 16 आईपीएस अधिकारियों की चल रही है ट्रेनिंग

मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से मुरादाबाद पहुंचे यूपी कैडर के 16 आईपीएस व चार पीपीएस अधिकारियों ने बुधवार को डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में चुनाव प्रबंधन व कानून व्यवस्था की बहाली पर महत्वपूर्ण व्याख्यान सुना। पुलिस अकादमी के वातायन कक्ष में मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी शलभ माथुर की कार्यशाला चली। डीआईजी ने चुनाव व कानून व्यवस्था में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका पर गहराई से प्रकाश डाला।

डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में बीते छह मार्च से यूपी कैडर के 16 आईपीएस अधिकारियों की एक माह की ट्रेनिंग चल रही है। ट्रेनिंग के दौरान आईपीएस अधिकारियों को न सिर्फ उत्तर प्रदेश से रूबरू कराया जा रहा है, बल्कि यहां कि सामाजिक व व्यावसायिक परिस्थितियों की भी जानकारी दी जा रही है। इस क्रम में चुनाव प्रबंधन व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर डीआईजी शलभ माथुर ने प्रकाश डाला। 

डीआईजी ने आईपीएस व पीपीएस अधिकारी को चुनाव प्रबंधन के गुर बताये। उन्होंने मतदान के दिन होने वाली तैयारियों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। डीआईजी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के कंधे पर सीओ लाइन व सीओ सर्किल की जिम्मेदारी होगी। कानून व्यवस्था में सीओ लाइन व सर्किल अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यशाला में चार पीपीएस अधिकारी भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 40,000 का लगा जुर्माना

संबंधित समाचार