'Hera Pheri 3' में अंधे डॉन के रोल दिखेंगे संजय दत्त, अपने किरदार से लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हेराफेरी 3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी 'हेरा फेरी 3' में नजर आयेगी। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है।

बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है। संजय दत्त ने बताया है कि वह हेराफेरी 3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। 

उन्होने बताया कि इस साल के अंत में वह 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि संजय दत्त का रोल हेराफेरी 3 महत्वपूर्ण है। कुछ वैसा ही जैसा फिरोज खान ने 'वेलकम' में डॉन का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार