मुरादाबाद : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रों के पर्व पर मंदिरों में सुरक्षा, साफ सफाई एवं मंदिरों के पास मांस, मदिरा की दुकानों को बंद कराने के साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि नवरात्रों का पर्व हिंदू समाज के लिए आस्था एवं भक्ति का पर्व है, जिसमें समाज का हर वर्ग व आयु का व्यक्ति मां दुर्गा की पूजा अर्चना करता है एवं मंदिरों में जाकर भगवान की भक्ति करता है। ऐसे में मंदिरों के पास मांस, मदिरा की दुकानें खुलना हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है।
ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं की मांग है कि नवरात्रि पर्व पर महानगर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा एवं साफ सफाई की पूर्ण रूप से व्यवस्था की जाए, मंदिरों के पास से लगभग 200 मीटर की दूरी तक किसी तरह की कोई मांस, मदिरा की दुकान ना खोली जाए और नवरात्रो के पर बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए। ताकि मंदिर में जाते वक्त श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, शुभम देशभक्त, रजत ठाकुर, राजीव ठाकुर, राजू सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मंत्री जी! दरियापुर में कब पूरा होगा उम्मीदों का पुल
