कर्नाटक में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

चालक को आई चोट, सांसद बाल-बाल बची

फतेहपुर, अमृत विचार। कर्नाटक में फतेहपुर जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। हालांकि सांसद बाल-बाल बच गई। जबकि दुघर्टना में उनके चालक को चोटें आई हैं। फिलहाल वो कर्नाटक में ही एक अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसा गुरुवार रात आठ बजे के करीब हुआ। केंद्रीय मंत्री साध्वी ने अमृत विचार को बताया कि वो कर्नाटक के दौरे पर थी। वहां विजयपुरा के निकट उनकी गाड़ी को एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मैं तो बाल-बाल बच गई। लेकिन चालक घायल हो गया। जिसका  अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। ट्रक में लोहा लदा है।

ये भी पढ़ें - अडाणी मामले की जांच के लिए JPC बनने तक संसद में गतिरोध जारी रहेगा: AAP 

संबंधित समाचार