'अपनी सेना को जानो' नामक प्रदर्शनी का नासिक में उद्घाटन करेंगे गडकरी, CM शिंदे भी होंगे शामिल

'अपनी सेना को जानो' नामक प्रदर्शनी का नासिक में उद्घाटन करेंगे गडकरी, CM शिंदे भी होंगे शामिल

नासिक। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नासिक शहर में 18 मार्च को एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे "अपनी सेना को जानो" नामक दो-दिवसीय इस प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 19 मार्च को समापन समारोह में शामिल होंगे।

नासिक रोड स्थित तोपखाना केंद्र के लेफ्टिनेंट कर्नल एस के पांडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रदर्शनी में भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें 105 इंडियन फील्ड गन/लाइट फील्ड गन सिस्टम, 155 एमएम बोफोर्स, 120 एमएम मोर्टार, 130 एमएम एम-46 सोल्टम और 155 एमएम धनुष शामिल हैं। ’’

यह भी पढ़ें- केंद्र सुनिश्चित करता है कि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे: बोम्मई