हल्द्वानी: नैनीताल बैंक देगा एमबीपीजी को  सहायता

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पंखे, वाटर, कूलर, सेनेटरी पैड, नशा मुक्त पैनल सामग्री बांटी जाएगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सामाजिक विकास योजना के अंतर्गत एमबीपीजी कॉलेज को पंखे, वाटर, कूलर, सेनेटरी पैड, नशा मुक्त पैनल आदि सामग्री प्रदान करेगा।

यह निर्णय नैनीताल बैंक प्रबंधन समिति की वित्तीय वर्ष 2022 - 23 की बैठक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन, क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रूबाली तथा एमबीपीजी कॉलेज में स्थित नैनीताल बैंक की शाखा प्रबंधक प्रखर पाटनी के बीच हुई बैठक में लिया गया।

शीघ्र ही सामग्री महाविद्यालय को प्रदान की जाएगी। यह एक सराहनीय पहल है। गौरतलब है कि एमबीपीजी में स्थापित नैनीताल बैंक की शाखा महाविद्यालय के भवन में है और महाविद्यालय से नैनीताल बैंक को काफी आय होती है और संस्थागत लाभ मिलता है इसके लिए  शाखा प्रबंधक प्रखर पाटनी ने महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।