
बरेली: 3138 आपत्तियां दर्ज, 271 वोटरों के नाम काटे गए
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार देर शाम तक दर्ज की गईं दावे और आपत्तियां
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव में जनपद के समस्त निकायों में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार देर शाम तक दावे और आपत्तियां दर्ज होती रहीं। 16 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार 3138 मतदाताओं के संबंध में आपत्तियां दर्ज हुई हैं। 271 वोटर निरस्त करते हुए इनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए।
अभी तक नगर निगम से रिपोर्ट नगरीय निकाय एवं पंचायत जिला निर्वाचन कार्यालय को नहीं भेजी गई है। नगर निगम की रिपोर्ट शामिल करने के साथ शुक्रवार को अपडेट हुए आंकड़ों से आपत्तियां और निरस्त वोटों की संख्या एकाएक बढ़ जाएगी। शनिवार से दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से पहले से ही सभी एसडीएम को निर्देश दिए जा चुके हैं।
निकाय का नाम आपत्तियां संशोधन निरस्त वोट (विलोपन)
ठिरिया निजावत खां 79 28 28
रिठौरा 63 3 1
धौराटांडा 187 18 3
मीरगंज 84 1 0
फतेहगंज पश्चिमी 96 8 4
शाही 47 5 0
शीशगढ़ 381 0 15
नवाबगंज 350 24 1
सेंथल 73 5 7
बहेड़ी 207 4 2
फरीदपुर 85 2 0
रिछा 143 55 27
देवरनिया 174 34 8
शेरगढ़ 176 15 11
फरीदपुर 168 20 0
फतेहगंज पूर्वी 7 7 0
आंवला 322 0 81
विशारतगंज 366 0 44
सिरौली 120 0 39
कुल 3138 229 271
यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम के आदेश का उल्लंघन कर दोबारा किया कब्जा, जानिए पूरा मामला
Comment List