बागेश्वरः जोशीगांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन में शार्ट सर्किट से बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बागेश्वर, अमृत विचार। जोशीगांव में 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन के आपस में टकराने से आग लग गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने से कई घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

शुक्रवार को जोशीगांव में रिहायशी इलाके से सडक किनारे से गुजर रही विद्युत लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हुआ तथा लाइन के तार जलने लगे। जिससे आसपास के लोग घबरा गए तथा उन्होंने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी। जिस पर विद्युत विभाग ने लाइन काट दी। इस बीच जलते हुए तार चीड़ के पेड़ में उलझ गए व पेड़ जलने लगा।

जिस स्थान पर तारों में आग लगी उसके नीचे उस वक्त पुलिस के वाहन खड़े थे। पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी उस वक्त गत दिनों हुए तीन मासूम समेत एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी, जिसकी तहकीकात के लिए पुलिस वहां पहुंची थी। इधर, अधिशासी अभियंता मो. उस्मान ने बताया कि विद्युत लाइन कट कर दी गई है तथा लाइन को सही करने के आदेश दे दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- बागेश्वरः कोश्यारी गांव पहुंचे तो सरकार ने मोटर मार्ग के नव निर्माण की दी स्वीकृति