कांग्रेस के भविष्य के कदमों की बेलगावी में खुलासा करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के भविष्य के कदमों की बेलगावी में खुलासा करेंगे राहुल गांधी

हुबली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी का दौरा करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। गांधी की रैली में उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि निर्धारित जनसभा के दौरान गांधी कांग्रेस पार्टी के भविष्य के कदमों की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बताएं कि ‘ठग’ की गिरफ्तारी मामले में किसका इस्तीफा होगा: कांग्रेस

राज्य में आगामी चुनावों पर अहमद ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के नतीजों और हर जगह जनता से मिल रही प्रतिक्रिया के मुताबिक कांग्रेस 140 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी। अहमद ने कहा कि राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची 21 मार्च को घोषित की जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक भाजपा सरकार मकान, रोजगार उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार मिटाने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति की भी मांग की। अहमद ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर काबू नहीं पाने के लिए भाजपा को ‘विजय संकल्प यात्रा’ के बजाय ‘क्षमा यात्रा’ निकालनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - असम: सोशल मीडिया पर भूगोल के प्रश्न पत्र हुए वायरल, सरकार ने की लीक होने की खबरें खारिज