हल्द्वानी: चोरगलिया में कच्ची शराब और मुखानी वाले टुकटुक से परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चोरगलिया और मुखानी थाने के निरीक्षण के लोगों ने एसएसपी से की शिकायत

थानों के वार्षिक निरीक्षण के साथ एसएसपी ने लोगों के साथ किया संवाद

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरगलिया में कच्ची शराब का धंधा और मुखानी वाले सड़कों पर दौड़ते बेहिसाब टुकटुक से परेशान हैं। ये मामला एसएसपी पंकज भट्ट के सामने उस समय आया, जब वह चोरगलिया और मुखानी थाने के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय जनता के साथ जनसंवाद भी किया। जनता की शिकायतें सुनीं और समाधान भी तलाशा। 

दोनों थानों में निरीक्षण में पूर्व एसएसपी पंकज भट्ट को सलामी दी गई। जिसके बाद उन्होंने हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया, रजिस्टरों और हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त समस्याओं और शिकायतों पर पुलिस के रिस्पॉन्स का आंकलन किया। थाना कार्यालयों के साथ साफ-सफाई भी देखी।

थाना मुखानी में डाक कार्यालय में अभिलेखों के अच्छे रख रखाव के लिए कांस्टेबल अनूप तिवारी को पुरस्कृत करने की बात कही। उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में कनेक्टिविटी और ऑनलाइन अंकन की स्थिति ज्ञात की। मालखाने का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया और लंबित वाहनों के निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी ने न सिर्फ शस्त्रों और उपकरणों का परीक्षण किया बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों से शस्त्र चलाकर दिखाने को भी कहा। उन्होंने कर्मचारियों के मॉडर्न बैरेक और मैस का निरीक्षण के दौरान संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने थाना प्रभारियों को गर्मियों के सीजन में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और भोजनालय में गुणवत्तापरक भोजन व पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद चोरगलिया में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने दानीबंगर में डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर, उचित पार्किंग, कच्ची शराब व स्मैक पर अंकुश लगाने की मांग व सुझाव दिए। जबकि मुखानी में लोगों ने किरायदार सत्यापन, अवैध शराब, ई रिक्शा वालों द्वारा यातायात बाधित करने व सड़क दुर्घटना करने जैसे मुद्दों उठाए।

थानों में निरीक्षण के एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान महर, मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा, आशुलिपिक चंद्रशेखर भट्ट, वाचक दान सिंह मेहता आदि थे।