बरेली: बिजली विभाग की लापरवाही से बाल-बाल बचे वन मंत्री, धमाके में लाइनमैन घायल

बरेली: बिजली विभाग की लापरवाही से बाल-बाल बचे वन मंत्री, धमाके में लाइनमैन घायल

बरेली अमृत विचार। भूमिगत बिजली लाइन में फॉल्ट तलाशने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा दिए उपकरण के डेमो के दौरान हुए धमाके में वनमंत्री बाल बाल बच गए। इस दौरान एक लाइनमैन घायल हो गया है। उसे अस्पताल भेजा गया है।

सोमवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत दिवेदी, नगर आयुक्त निशीगुप्त वत्स, चीफ इंजीनियर पावर कार्पोरेशन की मौजूदगी में हादसा हुआ। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार को उद्घाटन करना था। रामपुरबाग हाइडिल कॉलोनी के बगल में 33केवी सबस्टेशन पर डेमो के दौरान जब लाइन मैन ने जैसे ही केबिल लगाई जोर का धमाका हुआ।

लाइनमैन उछल कर दूर जा गिरा। पास खड़े वनमंत्री भी पीछे हट गए। मंत्री समर्थक राहुल के सिर के बाल जल गए। पैर में पत्थर लगा। ऑफिसर्स ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सद्भावना कॉलोनी के पास खुलने जा रही नई शराब की भट्टी, लोगों ने किया विरोध