Iran Iraq Relations : ईरान- इराक ने सुरक्षा सहयोग समझौते पर किए हस्ताक्षर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

तेहरान। ईरान और इराक ने सुरक्षा सहयोग को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह जानकारी आईआरएनए न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दी है। एजेंसी के मुताबिक समझौते पर रविवार को इराक की राजधानी बगदाद में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव अली शामखानी और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कासिम अल-अराजी ने हस्ताक्षर किए। इस बैठक में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने भी भाग लिया।

 एजेंसी के अनुसार पिछले महीनों में तैयार किया गया समझौता अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में स्थित "ईरान-विरोधी" समूहों द्वारा "शत्रुतापूर्ण" कार्रवाइयों से उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। एसएनएससी प्रमुख ने कहा कि दोनों देशों की सीमा से सटे क्षेत्रों में कोई भी तनाव और संकट दोनों देशों के लोगों की सुरक्षा और शांति को कमजोर करेगा और उनके सीमावर्ती शहरों के विकास में बाधा के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने आंतरिक या बाहरी तनावों और संकट-उत्तेजक कारकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि ईरान विरोधी सशस्त्र समूहों के ‘बुरे’ कार्यों और भाड़े के सैनिकों के साथ-साथ इराक में स्थित अमेरिकी बलों द्वारा सैन्य और खुफिया खतरों को तत्काल समाप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं, इराकी प्रधानमंत्री ने कहा कि इराक की सरकार और लोग हमेशा अपने ईरानी भाइयों के समर्थन और सहायता की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि इराक और ईरान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर ने संकेत दिया कि ईरानी और इराकी अधिकारी दोनों देशों को "एक के रूप में एकजुट" करना चाहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इराकी सरकार किसी भी पक्ष को ईरान की सुरक्षा से समझौता करने के लिए अपनी जमीन का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगी। 

ये भी पढ़ें :  'राणा तो हुक्मरान होते हैं...आपने यहां कृषि शुरू कर दी', दीक्षांत समारोह में गाली देने के बाद पाकिस्तानी शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी 

संबंधित समाचार