WPL 2023 : मिताली राज ने कहा- अच्छे खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई।  गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) की मेंटर मिताली राज और मुख्य कोच रशेल हैंस ने टीम क महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्रमुख खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा। कप्तान और स्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पहले ही दिन चोटिल हो गई और बाकी मैच नहीं खेल सकी  

मिताली ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, हमारी टीम अच्छी थी लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरू में गंवा दिया जिससे टीम संयोजन बिगड़ गया । इसके बावजूद टीम ने जीत की ललक दिखाई। अपने आखिरी मैच में यूपी वारियर्स से हारकर गुजरात जाइंट्स बाहर हो गई।

वहीं हैंस ने कहा,इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया। हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जायेंगे।

ये भी पढ़ें :  Hockey : रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली का स्टेडियम, यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

 

संबंधित समाचार