Uttarakhand Weather: बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, समतल इलाकों में भी दी दस्तक

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। पूरे राज्य में वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार रातभर से हो रही वर्षा से तापमान लुढ़कने से पूरा राज्‍य ठंड की चपेट में है। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, तो समतल इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

वहीं, चंपावत जिले में पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास मलबा आ गया है। इसे हटाने को बुलडोजर लगाया गया। राज्‍य की झील व नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। तराई में गेहूं की खड़ी फसल को वर्षा व तेज हवा से नुकसान पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी अगले एक-दो दिन वर्षा के आसार बने रहेंगे।

सोमवार रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी

देहरादून में मंगलवार को भी बारिश हुई। मसूरी, ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में सोमवार से बारिश हो रही है। हरिद्वार में सोमवार देर रात से तेज बारिश शुरू हुई। कोटद्वार में सोमवार पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही और मंगलवार को बादल छाए रहे। कोटद्वार, उत्तरकाशी, रुड़की, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, नैनीताल और हल्द्वानी में जमकर वर्षा हुई है जिससे मौसम के तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- जसपुरः नशीली दवा बेचने का आरोपी मेडिकल संचालक गिरफ्तार

संबंधित समाचार