म्यांमार के खिलाफ भारत के मुकाबले से मणिपुर में होगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का आगाज, टूर्नामेंट का जुनून चरम पर
इम्फाल। भारतीय फुटबॉल को कई बेहतरीन खिलाड़ी देने वाला मणिपुर बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीन देशों के टूर्नामेंट के जरिये पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा। यहां के खुमान लैंपक स्टेडियम में भारत और म्यांमार के बीच बुधवार को पहला मुकाबला खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम किर्गिस्तान की है।
🚨 WHAT YOU WAITING FOR #BlueTigers FANS?! Grab your 𝐓𝐈𝐂𝐊𝐄𝐓𝐒 for the #HeroTriNation 🏆 opener now!! #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 20, 2023
इंडियन सुपर लीग के फाइनल में बेंगलुरू एफसी को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री पिछले 11 मैचों में से नौ में हार का सामना करने वाली टीम के खिलाफ भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। एशियाई कप 2023 को ध्यान में रखते हुए, भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक नहीं चाहेंगे कि उनकी टीम किसी भी चीज को हल्के में ले।म्यांमार के बाद घरेलू टीम 28 मार्च को इसी मैदान पर किर्गिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मणिपुर से है पर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी से राज्य में फुटबॉल का जुनून चरम पर है। भारतीय खिलाड़ी चिंगलेसना कोनशाम ने कहा, मेरे घर में स्वागत है।
#BlueTigers Head Coach @stimac_igor sat down to discuss the excitement around the Imphal friendlies, the need to expand the group of players and more!!#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 21, 2023
रक्षापंक्ति के इस खिलाड़ी ने कहा, जब से यह घोषणा की गई कि इम्फाल तीन देशों की टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, तब से मुझे राज्य के लोगों से बहुत सारे कॉल और संदेश मिल रहे हैं। मिडफील्डर सुरेश वांगजम ने कहा, यह सिर्फ फुटबॉल के बारे में नहीं है। मणिपुर के लोग मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन और कई अन्य तरह के खेल खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, हम इस मैदान में खेलते हुए बड़े हुए है। यहां लोग आई-लीग के मैचों में हमें खेलते हुए देखने आते रहे है। यह उनके लिए बहुत बड़ा अवसर है।
ये भी पढे़ं : Hockey : रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली का स्टेडियम, यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
Comment List