अयोध्या: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
अयोध्या। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को राज्य कर्मचारियों ने तहसील सदर स्थित तिकोनिया पार्क पर एक धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल की मांग को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कई घटक दल शामिल हैं। केंद्रीय कर्मचारी व रेलवे मेंस यूनियन ने इसका समर्थन किया है।
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अरविंद कुमार ने कहा कि जब तक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। यदि हमारे मांगे पूरी नहीं होती तो आने वाले 2024 के चुनाव में इसका व्यापक असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के बाद मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो शीर्ष नेतृत्व का जो निर्देश होगा, उसके अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि यदि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तो आंदोलन और तेज होगा।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: प्रेमिका के गम में पेड़ से लटककर प्रेमी ने दे दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें पूरा मामला
