गरमपानीः दवा की दुकान में फार्मासिस्ट हो तभी लीजिए दवाई, वरना खतरे में पड़ सकती है जिंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। दवाई की दुकान पर फार्मासिस्ट की तैनाती जरुरी कर दी गई है ताकी लोगों को सही दवाइयां मिल सके। सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसके लिए जरुरी कदम भी उठाए जाएंगे। राहत की बात ये है कि अब लोगों को सही दवा मिल सकेगी। जिससे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होगा।

दवाइयों की दुकान संचालन में पहले भी कई ठोस नियम हैं, पर अब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर दवाइयों की दुकान में फार्मासिस्ट की तैनाती आवश्यक कर दी है। नियमों के पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। नियमों के पालन को बकायदा विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। अब महज दुकान में लाइसेंस लगाकर दवा वितरण नहीं होगी। नए नियमों को न मानने वाले व नियमों का उल्लंघन करने वालों का नपना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गरमपानीः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से बढ़ी परेशानी 

संबंधित समाचार