भवालीः ट्रक में लदे पाइप सड़क पर बिखरे, घंटों लगा रहा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

भवाली, अमृत विचार। ज्योलीकोट के वीर भट्टी पुल के पास मंगलवार सुबह ट्रक का पिछला हिस्सा अचानक खुल गया। इससे ट्रक में रखे लोहे के पाइप सड़क पर बिखर गए। इससे ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 4 घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हल्द्वानी से पहाड़ की ओर आ रहे ट्रक के पिछले हिस्से का डाला अचानक खुल गया। इससे ट्रक में रखे लोहे के पाइप खिसककर सड़क पर बिखर गए और ट्रक का अगला हिस्सा ऊपर की ओर उठ गया। इससे लंबा जाम लग गया। 

बारिश के चलते लोगों को भी आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान ज्योलीकोट पुलिस ने नैनीताल और भवाली से आने वाले वाहनों को भीमताल मार्ग से भेजा। गनीमत रही कि घटना के समय ट्रक के आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः बड़ा खुलासा, एक ही चोर ने उड़ाए थे दोनों ज्वैलरी शोरूम से आभूषण