हल्द्वानी: हीरानगर उत्थान मंच में कल से लगेगी क्राफ्ट बाजार
सायं 4 बजे मेयर रौतेला करेंगे उद्घाटन, 31 मार्च चलेगी प्रदर्शनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से गुरुवार से हीरानगर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में क्राफ्ट बाजार लगाया जा रहा है। 31 मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सायं चार बजे मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला करेंगे।
अखिल भारतीय मानव सेवा आश्रम प्रयागराज के अध्यक्ष व आयोजक मनीष किरण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी। जिसमें लोगों को जयपुर की लहंगा चुनरी, साड़ी व डिजाइनर सूट, लाख ज्वैलरी व कड़ा, अमरोहा की बेड शीट, सहारनपुर का फर्नीचर, पिलकवां की चादरें, बनारसी सूट, भागलपुरी ड्रेस मेटेरियल, कलकत्ता की साड़ी, मऊ की मूंगा साड़ी, पटियाला की फूलकारी की जूती, फुलकारी के सूट, बरेली का जरी वर्क, कानपुर का लेदर वर्क, लखनऊ का चिकन वर्क, खादी कुर्ती आसाम का बम्बू प्लांट, नागालैंड के ड्राई फ्लावर, भदोही का कारपेट, गुजराती पैच वर्क की चादरें, जयपुरी जूती, साफ्ट ट्वायज आदि उपलब्ध होगा।
