Corona Alert: पीएम मोदी ने की कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड, इनफ्लुएंजा - फ्लू की स्थिति पर बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य- स्वास्थ्य डॉ वी.के. पाल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने भाग लिया।
बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में देश में कोविड की स्थिति पर एक प्रस्तुति दी गई और भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7026 हो गई है। इसी अवधि में 103831 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 7673 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 2.7, कोई हताहत नहीं
