बरेली: ससुरालियों ने महिला और उसके भाई को पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

बरेली: ससुरालियों ने महिला और उसके भाई को पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पति के साथ दवा लेकर लौट रही महिला की ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव बेनीपुर सादात निवासी शमा परवीन ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले बिथरी निवासी चांद बाबू से हुई थी।

आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल के लोग उसे परेशान करते हैं। उत्पीड़न से तंग आकर महिला अपने मायके में रह रही है। पति मंगलवार को मायके आकर दवा दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। उसके साथ उसका भाई आसिफ भी संग गया।

सौ फुटा रोड स्थित अस्पताल से दवाई देने के बाद सभी घर आ रहे थे, इसी दौरान महिला के पति ने फोन कर अपने परिवार का बुला लिया। जहां सभी आरोपियों ने महिला और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने शमा परवीन, निजाकत, हसन अली, ससुर अच्छन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कृषि विभाग में घोटाले की जांच करेंगे डीसी मनरेगा, जानिए पूरा मामला

Post Comment

Comment List