हल्द्वानी: विश्व जल दिवस पर एमबीपीजी में पोस्टर प्रतियोगिता
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में एनसीसी 24 यूके बटालियन ने विश्व जल दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता की थीम एक्सलरेशन द चेंज टू सॉल्व द वॉटर एंड सैनिटेशन क्राइसिस थी।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ उर्वशी पांडे, डॉ ज्योति, डॉ रेखा जोशी मौजूद थी। विश्व जल दिवस पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूठा, प्राचार्य एनएस बनकोटी, उपनिदेशक डॉ राजीव रतन, डॉ गोविंद पाठक, डॉ प्रेम प्रकाश उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी 24 यूके गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेंट डा. ज्योति टम्टा ने किया।
