हल्द्वानी: विधायक के दरबार पहुंचा पेयजल लाइन का मामला, अधिकारी तलब

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पेयजल लाइन बिछाने को लेकर लगा था अनियमितता का आरोप

अधिकारियों से जनता की मांग के अनुरूप काम करने को कहा गया

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में पेयजल लाइन बिछाने का मामला गुरुवार को विधायक सुमित हृदयेश के पास पहुंच गया। जनता के सामने विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जनता की मांग के अनुरूप पेयजल लाइन डालने को कहा। 

बता दें कि दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति मित्रपुरम वार्ड 37 में काफी समय से पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कहीं पर 6 तो कहीं 4 इंच की लाइन डाली जा रही है। इसी को लेकर समाजिक कार्यकर्ता मन्नू गोस्वामी के साथ स्थानीय लोग विधायक के आवास पहुंचे।

मामले के निस्तारण के लिए मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को बुलाया गया। बैठक के दौरान विधायक ने स्पष्ट किया कि दमुवाढूंगा का हर परिवार उनका परिवार है और उनकी हर परेशानी उनकी परेशानी है। अगर पेयजल लाइन बिछाने में बजट की कमी आ रही है तो वह विधायक निधि से 20 लाख रुपए देंगे।

विधायक ने इसके लिए इस्टीमेट बनाकर देने को कहा। वहीं मन्नू गोस्वामी ने कहा कि पेयजल लाइन डालने में अनियमितता नहीं होने दी जाएगी, ऐसा हुआ तो विरोध होगा। बैठक में सामाजिक कार्यकर्त्ता मन्नू गोस्वामी, गीता बिष्ट, गंगा लटवाल, धना बिष्ट, लाल सिंह बोरा, हेमंत डोभाल, जीवन गिरी, बच्ची सिंह बोरा, चंद्र मेहता, कुंवर सिंह बोरा थे।

 

संबंधित समाचार