Viral Video: गजराज ने गुस्से में मारी सूंड़...लड़की का मुंह टूट गया !
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। मामला कब और कहां का है। फिलहाल, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। यह वीडियो मात्र 7 सेकंड्स का है जिसमें हम एक हाथी बड़े से चबूतरे पर लेटा हुआ देख सकते हैं। उसके सामने कुछ लोग खड़े हैं, और वे हाथी की क्यूटनेस को कैमरे में कैद कर रहे हैं। एक लड़की हाथी की सूंड पकड़कर सहला रही होती है। जबकि बगल में खड़ी दो युवतियां कैमरा निकालकर उसकी फोटो खींचने लगती है कि तभी हाथी अपनी सूंड का मुक्का बनाकर लड़की के मुंह पर मारता है, वह गिरने वाली होती है कि पास खड़ा युवक उसे संभाल लेता है। जबकि उसका फोन दूर जाकर गिरता है। यह देखकर अन्य लोग हंसने लगते हैं।
IN THE FACE @StoolOutdoors pic.twitter.com/gcJKQJtv8D
— Barstool Sports (@barstoolsports) July 2, 2019
यह वीडियो ट्विटर यूजर @TheBest_Viral ने 13 जनवरी को पोस्ट किया था। क्लिप को साझा करते हुए लिखा गया- मुझे रिकॉर्ड मत करो। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें : Kissing Machine : अब Kiss करने के लिए नहीं होगी पार्टनर की जरूरत, ये किसिंग मशीन कर देगी खुश, जानिए खासियत और कीमत
