Kissing Machine : अब Kiss करने के लिए नहीं होगी पार्टनर की जरूरत, ये किसिंग मशीन कर देगी खुश, जानिए खासियत और कीमत
बीजिंग। चीन में एक ऐसी डिवाइस का आविष्कार हुआ है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भी बेहतर बना देगी। चीन में लॉकडाउन के कारण आई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वहां के एक चाइनीज स्टार्ट-अप ने लॉन्ग डिस्टेंस किसिंग मशीन (Kissing Machine) को ईजाद किया है। इस किसिंग मशीन की खास बात यह है कि इसमें किस करने पर वैसा ही फील होता है जैसा कि आपको असली में होता है। मोशन की मदद से यह किस करने वाले को असली चुम्बन का अनुभव देती है।
ये सिलिकॉन के होंठ किस मिलने पर हिलते हैं। इस मशीन को MUA का नाम दिया गया है। अब इसके नाम से आप समझ गए होंगे की किश करते समय आने वाले साउंड पर इसका नाम रखा गया है। अगर आपको लग रहा है की यह ऐसा पहला आविष्कार है तो ऐसा नहीं है। 2011 में टोक्यो विश्वविद्यालय में ऐसी मशीन को बनाया जा चुका है। यही नहीं, 2016 में मलेशिया के इंस्टिट्यूट में भी किसिंगर नाम का गैजेट बनाया जा चुका है। यह मशीन किस करने पर आवाज़ भी निकालती है और किसिंग का अनुभव भी देती है। इसकी एप की मदद से यूजर्स किसिंग डाटा को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्या है खास ?
बता दें कि किसिंग मशीन को स्मार्टफोन के जरिये इस्तेमाल किया जा सकेगा, इसे सिलिकॉन लिप्स और मोशन सेंसर के शानदार कॉम्बिनेशन से बनाया गया है। दूसरी ओर इस मशीन का नाम मुआ रखा है, जोकि शानदार फीचर्स से भरी हुई है। वहीं जब से यह मशीन बिक्री के लिए आयी है, तब से सिर्फ 2 हफ्ते में 3000 किसिंग मशीन बिक चुकी हैं।
फीचर्स
बता दें कि इस किसिंग मशीन को Siweifushe नाम के स्टार्टअप ने ईजाद किया है, जहां उन्होंने जानकारी देते हुये कहा है कि इस मशीन में किस करते समय इसकी आवाज भी लोगों को आएगी, साथ ही मशीन रियल किस को फील करवाने के लिए तापमान भी कंट्रोल करेगी। दूसरी ओर यह मशीन पूर्णतया सेंसर और मोशन के आधार पर कार्य करती है, जहां जब कोई व्यक्ति पार्टनर की मशीन को किस करता है तो सेंसर द्वारा उसका डेटा दूसरी मशीन में जाता है।
कीमत
इस अनूठी मशीन को बनाने वाले झाओ जियान्बो का कहना है की इस मशीन को बनाने के पीछे Covid उनकी प्रेरणा बना। उस समय वो रिलेशन में थे और अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पा रहे थे। उन्होंने इस मशीन को 260 युआन (करीब 3,100 रुपये) में पेश किया। इस प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पांस मिला और दो ही हफ्तों में 3,000 से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री हो गई और 20,000 ऑर्डर मिले।
कैसे करें इस्तेमाल?
MUA मशीन एक स्टैंड की तरह है। इसके सामने की तरफ उभरे हुए होंठ दिए गए हैं। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर को एप डाउनलोड करनी होगी। फोन के साथ मशीन पेयर करने के बाद एप से डिवाइस को एक्टिवेट किया जा सकता है। और फिर तैयार है किसिंग मशीन।
ये भी पढ़ें : यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट निरीक्षक बनीं रोजलिन अरोकिया मैरी
