अयोध्या: बाबा बाजार थाने के नए भवन का हुआ उद्घाटन, एसएसपी ने जनता से बेहतर संवाद के लिए मातहतों को दिए निर्देश
रुदौली, अयोध्या। जनपद के बाबा बाजार थाने के नवनिर्मित भवन का शनिवार को समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने उद्घाटन के बाद नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि नया थाना बनने के बाद आस-पास के करीब 40 गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा साथ ही अपराधों पर भी लगाम लगेगा। उन्होंने बताया कि पहले गांव के लोगों को अपनी समस्या लेकर मवई थाना पर जाना पड़ता था, लेकिन अब बाबा बाजार थाने पर ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
एसएसपी ने जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा अपराध नियन्त्रण पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए मातहतों को निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद रावत, भाजपा नेता महेंद्र पांडेय, संजय पाण्डेय, शिवप्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अलीगढ़ में PAC में तैनात जवान की Auraiya में पानी में डूबने से मौत, दो वर्ष पहले हुई थी शादी
