कल से जयपुर के लिए उड़ान, पहले दिन बरेली से जाएंगे 15 यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंडिगो की बरेली-जयपुर नई फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर होगा कार्यक्रम, जयपुर से उड़ान, भरकर बरेली पहुंचेगा इंडिगो का 72 सीटर एटीआर, 27 मार्च की फ्लाइट के लिए बरेली से अभी तक 60 टिकट हो गए बुक

बरेली, अमृत विचार : इंडिगो एयरलाइंस की बरेली से जयपुर फ्लाइट रविवार से शुरू हो रही है। इंडिगो बरेली एयरपोर्ट पर ओपनिंग सेरेमनी के लिए केक काटने तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट आरंभ को लेकर कार्यक्रम करेगा। इंडिगो की 72 सीटर फ्लाइट कुछ यात्रियों के साथ जयपुर से सुबह 9:50 बजे उड़ान भरेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन पर नो पार्किंग में बेकाबू ऑटो और ई-रिक्शा

पूर्वाह्न 11:40 बजे बरेली से उड़ान भरकर फ्लाइट 12:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस फ्लाइट के लिए बरेली से पहली बार 15 यात्री जयपुर जाएंगे। 27 मार्च को इस फ्लाइट के लिए बरेली से बेहतर एयर ट्रैफिक मिला है। अभी तक 60 यात्रियों ने जयपुर जाने के लिए टिकट बुक कराए हैं। एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के एक मैनेजर के अनुसार केक काटा जाएगा।

जयपुर की फ्लाइट मुंबई और बेंगलुरू की तरह कामर्शियल नहीं है, इसलिए पूर्व निर्धारित किराये में भी फ्लाइट शुरू होने से पहले कटौती की है। इंडिगो ने बरेली से संचालित बेंगलुरू, मुंबई के साथ जयपुर की फ्लाइट का शेड्यूल भी 26 मार्च से लेकर 31 मार्च तक का जारी कर दिया है।

वहीं, एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल के अनुसार नई फ्लाइट के उड़ान भरने के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

किराया: 3232 रुपये बरेली से जयपुर

चार दिन है जयपुर-बरेली फ्लाइट: इंडिगो के शेड्यूल के अनुसार रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट संचालित होगी। जयपुर से आने के बाद बरेली एयरपोर्ट पर सिर्फ 30 मिनट फ्लाइट रुकेगी।

उड़ान की टाइमिंग: 11:40 बजे बरेली से और  9:50 पर जयपुर से बरेली को उड़ेगी

ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन पर देरी से पहुंची एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, परेशान यात्री ट्वीटर पर कर रहे शिकायत

संबंधित समाचार