हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में एमआरआई जांच के लिए इंतजार बढ़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में एमआरआई जांच के लिए मरीजों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में नई एमआरआई मशीन लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है, लेकिन मशीन को शुरू करने के लिए हीलियम चार्जिंग की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
बता दें कि एसटीएच में छह जनवरी से नई एमआरआई लगाने का काम शुरू हुआ था, जो वर्तमान में लगभग पूरा हो गया है। एमआरआई के लिए बने कक्ष को रंग-रोगन के बाद पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। लेकिन एक उपकरण की वजह से काम आधे में लटक गया है।
बताया जाता है कि एमआरआई मशीन लगने वाली कंपनी के पास हीलियम चार्जिंग नहीं है। जिस वजह से काम को रोक दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एमआरआई लगाने वाली कंपनी की ओर से ही हीलियम चार्जिंग की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कंपनी प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द व्यवस्था को मशीन को शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं।
