AFG vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऐसे मनाया जश्न...देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शारजाह। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीता है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से एशिया कप में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया। 

 पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कम अनुभवी शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया। पर उसके लिये इमाद वसीम ने 57 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली और कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (44 रन) और इब्राहिम जदरान (38 रन) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान किये।

नजीबुल्लाह जदरान ने नाबाद 23 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद रहते तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दिलायी। अफगानिस्तान को अंतिम दो ओवर में 22 रन की दरकार थी। 19वें ओवर में नजीबुल्लाह और नबी ने नसीम शाह पर एक एक छक्का लगाया जिससे इसमें 17 रन बने और पाकिस्तान की उम्मीद भी टूट गयी। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर छह विकेट की यादगार जीत दर्ज की थी। तीसरा टी20 मैच सोमवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया, पहला खिताब जीत बनी चैम्पियन

संबंधित समाचार