AFG vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऐसे मनाया जश्न...देखें Video
शारजाह। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीता है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से एशिया कप में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया।
Incredible Scenes - Watch AfghanAtalan Celebrate this massive victory in some style pic.twitter.com/ewAoCl1Es6
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कम अनुभवी शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया। पर उसके लिये इमाद वसीम ने 57 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली और कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (44 रन) और इब्राहिम जदरान (38 रन) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान किये।
Incredible - Absolutely Incredible 👏🙌#AfghanAtalan have successfully chased down @TheRealPCB's target of 131 runs by 7 wickets with to make history as they took an unassailable 2-0 lead in the series. 🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
Congratulations to the whole nation 🇦🇫#AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/65HxFdZTkJ
नजीबुल्लाह जदरान ने नाबाद 23 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद रहते तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दिलायी। अफगानिस्तान को अंतिम दो ओवर में 22 रन की दरकार थी। 19वें ओवर में नजीबुल्लाह और नबी ने नसीम शाह पर एक एक छक्का लगाया जिससे इसमें 17 रन बने और पाकिस्तान की उम्मीद भी टूट गयी। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर छह विकेट की यादगार जीत दर्ज की थी। तीसरा टी20 मैच सोमवार को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया, पहला खिताब जीत बनी चैम्पियन
