बरेली: एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों की करोड़ों की संपत्तियां जल्द होंगी जब्त

बरेली: एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों की करोड़ों की संपत्तियां जल्द होंगी जब्त

बरेली, अमृत विचार। पुलिस एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के स्टेडियम रोड स्थित कार्यालय, महानगर स्थित कार्यालय, पीलीभीत रोड पर निर्माणाधीन होटल और बार, पेट्रोल पंप एवं अन्य संपत्तियां जल्द ही जब्त करेगी। संपत्तियों के चिह्नाकंन, मूल्यांकन के बाद बुधवार को संबंधित जमीनों पर खड़ी भवनों का मूल्यांकन किया गया।

मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार होते ही चिह्नित संपत्तियां जब्त किये जाने की तैयारी है। गैंगस्टर एक्ट में आरोपियों की 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। एलायंस बिल्डर्स के निदेशक रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, हनी कुमार भाटिया, सतवीर सिंह और युवराज सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। गैंगस्टर एक्ट में ही आरोपियों की कोठियां और गाड़ियां जब्त कर लीं गई हैं। 

बैंक खाता फ्रीज करा दिया गया। दूसरे चरण में 150 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की गई। संबंधित संपत्तियों पर खड़े भवन की लागत के निर्धारण के लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी टीम कैंट पुलिस और राजस्व टीम संग पहुंची और नापजोख की। सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: इबादत कर रहे मुसलमानों को परेशान करने वालों पर हो कार्रवाई