चंपावत: कठपुतलियों के माध्यम से समझाया गया वनाग्नि के दुष्परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चम्पावत, अमृत विचार। वनाग्नि को रोकने के लिए चम्पावत ब्लॉक में अनोखे तरीके से जागरूकता अभियान चलाया गया। रेंजर बृज मोहन टम्टा का कहना है कि कई बार लोग अच्छी घास के उत्पादन के लालच में वनों में आग लगा देते है लेकिन ऐसा करना जघन्य अपराध है। इसलिए चंपावत ब्लॉक में कठपुतलियों के माध्यम से समझाया गया कि वनाग्नि अपराध है और अगर किसी व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से वनाग्नि को रोकने में उनका सहयोग करने का अनुरोध भी किया।