मुरादाबाद : रामनवमी पर हनुमान चालीसा का पाठ, हर ओर जय श्रीराम की गूंज

राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने महानगर में 111 स्थानों पर किया श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन

मुरादाबाद : रामनवमी पर हनुमान चालीसा का पाठ, हर ओर जय श्रीराम की गूंज

मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने महानगर में 111 स्थानों पर चैत्र शुक्ल नवमी रामनवमी पर श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया। भजन-कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, रामअवतार पाठ श्रीराम स्तुति एवं श्रीराम की महाआरती की गई।

कानून गोयान स्थित चामुंडा मंदिर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने राम भक्तों को संबोधित किया। कहा कि भगवान राम के राज को हम राम राज्य के नाम से स्मरण करते हैं। क्योंकि उनके राज्य में सर्वोत्तम शासन व्यवस्था, अर्थनीति, धर्म नीति, समाज नीति और राजनीति की मर्यादा स्थापित हुई। 

देहरी गांव माता वैष्णो देवी मंदिर पर पुजारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में, प्राचीन हनुमान मंदिर पर पंडित प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में, गुजराती मोहल्ला स्थित सीताराम मंदिर पर पंडित हरे कृष्ण दुबे के नेतृत्व में, शिव दुर्गा मंदिर कंजरी सराय पंडित रमेश चंद शर्मा के नेतृत्व में, गंज घास मंडी राधा कृष्ण मंदिर पर पंडित सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में, प्रेम वंडर लैंड मंदिर पर पंडित कामेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में, हाथी वाला मंदिर पर पंडित राम नायक पांडे के नेतृत्व में, कटघर बीच हनुमान मंदिर पर देवेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में श्री रामजन्म उत्सव मना। 

कार्यक्रम में मनोज व्यास, राकेश आर्ती, अभिजीत अग्रवाल, बबलू भटनागर, अनिल रस्तोगी, शम्मी रस्तोगी, अक्षय रस्तोगी, पं. संकल्प नारायण शर्मा, आयुष रस्तोगी, प्रियांशु रस्तोगी, रीना रस्तोगी, वंदना शर्मा, स्वाति शर्मा, शकुंतला शर्मा निशा अग्रवाल आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: यात्री ने लगाया मारपीट का आरोप, डीआरएम से कार्रवाई की मांग