लखीमपुर-खीरी: गैंग पंजीकृत कर 10 शातिर अपराधियों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी पुलिस ने गोवध कर मांस बेचने वाले गैंग के सदस्यों को गिरोह पंजीकृत किया है। साथ ही गिरोह के सरगना समेत दस लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना गोला क्षेत्र के गांव बुड़वारा निवासी गैंग लीडर तौफीक खान का संगठित गिरोह है, जो प्रतिबंधित मांस का कारोबार करता है।

पुलिस ने इस गैंग को पंजीकृत किया है। कोतवाली मोहम्मदी के गांव मोहम्मदपुर निवासी जिबराइल, शहजान, बाबू उर्फ स्टाप, नईम खां उर्फ छोटे, दानिश पुत्र बब्बू, शेर मोहम्मद और हारुन निवासी अमीरनगर गैंग के सदस्य हैं। गैंग लीडर समेत सभी 10 आरोपियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंची महिला की संदिग्ध हालत में मौत

 

 

संबंधित समाचार