महाराष्ट्र : AK-47 से उड़ा दूंगा तुझे-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को दी धमकी
मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला। जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की कही गई है। संजय राउत ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ये जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने दी। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा।
संजय राउत ने आरोप लगाया कि यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा हटा दी गई परंतु मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी। इस संदर्भ में मैंने कभी पत्र भी नहीं लिखा..परंतु बार-बार मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझपर हमला करने की साजिश करता है और जब गृह मंत्री को इस संदर्भ में जानकारी दी जाती है..तो वह इसे स्टंट कहते हैं। हमें सच पता है परंतु हमें मर्यादा रखनी है। राउत ने कहा कि सच बोलने पर भूकंप आ जाएगा। कल की धमकी के बारे में मैंने पुलिस को बता दिया है लेकिन मैं डरने वाला आदमी नहीं हूं। ठाणे में भी इसी तरीके से मुझ पर हमला करने का प्रयास किया गया था तो इसपर क्या किया गृह मंत्री ने ??.jpg)
एफआईआर में वॉट्सएप मैसेज का जिक्र कर कहा गया है कि तुम लोग हिदू विरोधी हो, मार दूंगा तुझे। दिल्ली में मिल तू, एके-47 से उड़ा दूंगा। लॉरेंस की तरफ से मैसेज है सोच ले। तैयारी करके रखना। मैसेज में धमकी भरे लहजे के साथ ही कई अपशब्द भी लिखे हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, पंजाब में गीत-संगीत, राग-रंग को फैलाने वाले लोगों को धमकियां मिली और हत्याएं की गई। ड्रग्स और गन के माफिया हावी हुए। लेकिन पंजाब सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाने में पूरी तरह विफल हुई है।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का 'सत्यमेव जयते' कार्यक्रम नौ अप्रैल तक टला
