कमलनाथ ने बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे के घायलों से मुलाकात कर जाना कुशलक्षेम

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज इंदौर के एपल अस्पताल पहुंचकर बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे के घायलों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी।

कमलनाथ सुबह इंदौर के एपल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने घायल हुए लोगों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इंदौर के बेलेश्वर मंदिर परिसर में रामनवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने के कारण हुए हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और 18 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : सुपोंगमेरेन ज़मीर बने नागालैंड प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष 

संबंधित समाचार