टाटा मोटर्स की बढ़ी कुल घरेलू बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत 

टाटा मोटर्स की बढ़ी कुल घरेलू बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत 

नई दिल्ली। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बिकी आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 इकाई का था।

ये भी पढ़ें - मुंबई: मार्च में 12,421 अचल संपत्तियों के बैनामे, सरकार को 1,143 करोड़ रुपये का राजस्व

मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 इकाई की रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 इकाई की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 3,70,372 इकाई से 45 प्रतिशत बढ़कर 5,38,640 इकाई हो गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लंबित मांगों के आने, नए मॉडल पेश किए जाने और सेमीकंडक्टर की स्थिति सुधरने से इस तेजी को बल मिला।

ये भी पढ़ें - अब Beer बेचेंगे दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति Elon Musk, कीमत 8000 रुपए से भी ज्यादा

Related Posts

Post Comment

Comment List