रामनगर: पीरूमदारा में खड़े डंपरों से बैटरी निकाल भागे चोर 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

 सवा लाख रुपए मूल्य की बैटरी चोरी

रामनगर, अमृत विचार। बीती रात चोर पीरुमदारा क्षेत्र के सोबन पुर गांव स्थित गुरु हर राय स्टोन क्रेशर के सामने खड़े आठ डंपर और दो ट्रैक्टरों से दस बैटरी निकाल कर ले गए। चोरी गयी बैटरी की कीमत सवा लाख रुपये आंकी गयी है।

बीते दिवस बारिश के कारण संबंधित वाहनों के चालक वाहन खड़े करके अपने घर चले गए  थे। वाहन स्वामी पंकज सिंह, मोहम्मद सिकंदर, चरन सिंह आदि ने इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दे दी है। वाहन स्वामियों के मुताबिक रोज की तरह उनके वाहन क्रेशर के परिसर के बाहर खड़े थे।

आमतौर पर कुछ वाहनों में रात्रि के समय चालक सोते हैं । परंतु दो दिन से लगातार बारिश होने के कारण खनन का कारोबार बंद था। जिसकी वजह से चालक अपने घरों को चले गए। क्षेत्र में लंबे अरसे से चोरी की छुटपुट वारदात हो रही हैं। जिनमें से कई चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय नागरिकों ने जल्द बैटरी चोरो का पता लगाएं जाने की मांग पुलिस से की है।