Kanpur Fire: तीन दिन बाद भी लगी आग को नहीं बुझा सकी 52 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां, अभी भी धधक रहे तीन कॉम्प्लेक्स
Kanpur Bansmandi Wholesale Market Fire कानपुर में 62 घंटे भी कपड़ा मार्केट में आग लगी है।
Kanpur Bansmandi Wholesale Market Fire कानपुर में 62 घंटे बाद भी कपड़ा मार्केट में लगी आग को 52 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझा नहीं सकी है। वहीं, सेना, एयरफोर्स, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डिफेंस की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Bansmandi Wholesale Market Fire अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में लगी आग को 62 घंटे से ज्यादा हो गए है। लेकिन अभी भी आग को बुझाया नहीं जा सका है। लगातार सेना, एयरफोर्स, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डिफेंस की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। 52 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है।
वहीं, लखनऊ व प्रयागराज से पहले दो हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन आग पर काबू नहीं पाने से रविवार को आगरा से भी एक हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड मंगाई गई है। 62 घंटे बाद भी आग एआर टावर, नफीस कॉम्प्लेक्स के पीछे और सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स के पीछे लगी हुई है। आग ने अपनी चपेट में एसबीआई बैंक को ले लिया। जिस कारण से बैंक के लॉकर को क्रेन से नीचे उतारा गया। आग से अब तक 1000 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Kanpur Fire: पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav घटनास्थल पर पहुंचें, बोले- बीजेपी सरकार व्यापारियों का कर रही उत्पीड़न
यह भी पढ़ें- Kanpur Fire : बांसमंडी आग में पहली दुखद जनहानि, पान दुकानदार का 30 घंटे बाद मिला कंकाल
