देहरादून: विवाहेतर प्रसंग में फंसे कारोबारी, पत्नी और कर्नल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के काफी केस सुनने को मिल रहे हैं। एक ताज़ा मामला देहरादून का है जहां रविवार को एक कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ होटल के कमरे में मौजूद है। कारोबारी को शक था कि वह व्यक्ति कर्नल है और उसके साथ मारपीट कर सकता है इसलिए वह पुलिस की मदद की चाह रहा था। 

पुलिस कारोबारी के साथ होटल तो वहां कारोबारी की पटनी और कर्नल मौजूद थे। पुलिस पत्नी और कर्नल को होटल से थाने ले गई। पुलिस ने कर्नल से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला से उसकी पुरानी जान पहचान है और होटल में उसे मुलाकात के लिए बुलाया था। लेकिन पति ने इस बात पर सवाल उठाये। पति का आरोप था कि कर्नल उसकी पत्नी से कई बार अलग-अलग होटलों में मिला है। पुलिस ने किसी तरह से मामला को सुलझाया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले गये।  

 

संबंधित समाचार