सेल ने किया कच्चे इस्पात का 1.828 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने 2022-23 में 1.828 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.3 प्रतिशत अधिक है। सेल ने एक बयान में बताया कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में हॉट मेटल (द्रव्‍य लोहा) का उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़कर 1.94 करोड़ टन पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि 2022-23 के दौरान उसका वार्षिक उत्पादन सबसे अच्छा रहा है। इसमें कहा गया, कंपनी का कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 1.828 करोड़ टन पर पहुंच गया, हॉट मेटल का उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़कर 1.94 करोड़ टन पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि वह बीते वर्षों से उत्पादन लगातार बढ़ा रही है और मूल्यवर्धित तथा विशेष इस्पात उत्पादन पर खास ध्यान दे रही है। 

ये भी पढे़ं- मार्च में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची: पीएमआई 

 

संबंधित समाचार