काशीपुरः तीन दिन से रोडवेज डिपो का सर्वर ठप, पांच लाख के नुकसान का अनुमान 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। सर्वर ठप होने पर रोडवेज बसों में मैनुअल टिकट कटने से काशीपुर डिपो को पिछले तीन दिन में लाखों रुपये की क्षति हो गई। इस दौरान परिचालकों के साथ यात्रियों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर ठप होने से कुछ रूट की बसों को खड़ा कर दिया गया है।

एक अप्रैल से काशीपुर रोडवेज डिपो में सर्वर खराब होने से डिपो के ऑनलाइन होने वाले कामकाज ठप हो गए हैं। परिचालकों को मैनुअल टिकट काटने पड़ रहे हैं। सर्वर खराब होने से डाटा एंट्री, रुपये का लेनदेन व अन्य ऑनलाइन कार्यों को लेकर कर्मियों को परेशानी हो रही है। 

पिछले तीन दिन में काशीपुर डिपो को करीब पांच लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। रोडवेज कर्मी सर्वर खराब होने से अब तक के नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं।

केंद्र प्रभारी ओमकार सागर ने बताया कि एक अप्रैल से सर्वर खराब हो रखा है। जिसके कारण कुछ बसें रोडवेज परिसर में खड़ी हैं। संचालित होने वाली बसों में मैनुअल टिकट काटे जा रहे हैं। अभी तक करीब पांच लाख रुपये से अधिक के नुकसान होने की संभावना है।