हल्द्वानी: रोडवेज बसों में बज रहा संगीत दे रहा हादसों को दावत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में नियम विरुद्ध लगे हैं स्पीकर 

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम की हल्द्वानी डिपो की बसों में नियम विरुद्ध स्पीकर लगाए गए हैं। चलती बसों में इन स्पीकरों पर गाने बजाए जा रहे हैं, जो कि हादसों को दावत दे रहे हैं। चालक, परिचालकों का संगीत सुनने का शौक यात्रियों को परेशान करने के साथ ही उनकी जान को भी खतरे में डाल रहा है।

इन स्पीकरों में बज रहे गाने चालक का ध्यान भटका रहे हैं। पीछे से आने वाले वाहनों के हॉर्न की आवाज भी ठीक से नहीं सुनाई देती। पीछे वाले वाहन देर तक रोडवेज की बसों के पीछे हॉर्न बजाते रहते हैं। इससे सड़क पर कई बार जाम भी लग जाता है। चालक संगीत की धुन में एक चाल में चलते रहते हैं।

हल्द्वानी डिपो की 81 बसें हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से संचालित हैं, जो प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए भी यहां से जाती हैं। सोमवार को अमृत विचार की टीम ने हल्द्वानी डिपो की बसों की पड़ताल की। स्टेशन पर खड़ी ज्यादातर बसों में स्पीकर लगे पाए गए। एमआरएम से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने माना कि बसों में स्पीकर लगाया जाना नियम विरुद्ध है। यात्रियों ने बताया कि इन स्पीकरों पर गाने बजाए जाते हैं। इससे परेशानी होती है। संगीत के शोर से फोन पर संबंधियों की आवाज भी नहीं सुनाई देती है। 

 

मसूरी में दुर्घटनाग्रस्त बस में बज रहे थे गाने

रविवार को मसूरी-देहरादून हाईवे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बस खाई में गिर गई। दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि चालक के गुटखा खाने के चक्कर में बस खाई में गिरी। वहीं इसका दूसरा कारण बस में लगे स्पीकर में गाने बजना भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस में लगातार गाने चल रहे थे। 


"उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में स्पीकर लगाना वर्जित है, जिन बसों में स्पीकर लगाए गए हैं। बसों में स्पीकर लगाए जाने की जानकारी नहीं है। बसों में लगे स्पीकर को तत्काल हटाया जाएगा। स्पीकर लगी बसों को चिह्नित कर लिया गया है। चालक-परिचाकों को इन्हें हटाने को कहा गया है।"
-सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एआरएम, हल्द्वानी डिपो