प्रधानमंत्री मोदी ने जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने अपने दौर के अग्रणी दलित नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम को बुधवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि समाज के वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। वर्ष 1908 में आज ही के दिन बिहार में जन्मे जगजीवन राम एक स्वतंत्रता सेनानी थे।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री पद पर सेवाएं दी थीं। वह आपातकाल लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस से अलग हो गए थे और फिर जनता पार्टी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।

मोदी ने ट्वीट किया, "आजादी की लड़ाई के सक्रिय सेनानी रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। समाज के वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  HC का पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का निर्देश 

संबंधित समाचार