Indian Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली भर्ती, 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं को खुशखबरी दी है। भारतीय रेलवे ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेलवे ने सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 7 अप्रैल से शुरू होगा और  6 मई 2023 को खत्म होगा।

बता दें कि ये भर्ती उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 238 खाली पदों को भरा जाना है। बता दें कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित किए गए हैं।

पात्रता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी भी जरुरी है।

आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष और एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं। फिर यहां GDCE ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। फिर अपना मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद अब आवेदन शुरू भरें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। अंत में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

ये भी पढ़ें- UKPSC EXAM: जेई के साथ-साथ कई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द