मुदखेड सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी 5- 5 लाख रुपये की सहायता राशि
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तालुका में 30 मार्च को हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों को सरकारी अस्पताल में आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तालुका में मुगत-इंजली मार्ग पर एक रिक्शा और एक ट्रक की भीषण टक्कर में तीन महिलाओं और एक सात महीने की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण आरोग्य संकुल के मुदखेड़ और विष्णुपुरी के सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
ये भी पढे़ं- आबकारी घोटाला मामले में सिसोदिया के खिलाफ नए प्रमाण : ईडी ने कोर्ट में किया दावा
