हल्द्वानी: बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू, मरीजों को राहत
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पिछले 20 दिनों से बंद अल्ट्रासाउंड सेवा बुधवार से शुरू हो गई है। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बिपिन पंत पारिवारिक कारणों के चलते 16 मार्च से अवकाश पर चले गये थे। जिससे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह ठप हो गई थी। अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पंत के अवकाश से लौटने के बाद बुधवार से अल्ट्रासाउंड सेवा पहले की तरह सुचारू हो गई है।
