Turkiye ने हवाई क्षेत्र को इराक के Sulaymaniyah Airport से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए किया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अंकारा। तुर्की ने क्षेत्र में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की गतिविधियों के कारण अपने हवाई क्षेत्र को तीन महीने तक इराक के सुलेमानियाह हवाईअड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तंजू बिलगिक ने बुधवार को एक बयान में कहा, “तुर्की के हवाई क्षेत्र को तीन महीने तक इराक के सुलेमानियाह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आगमन और वहां से प्रस्थान करने वाले विमानों के लिए बंद कर दिया गया है।” 

 बिलगिक ने कहा कि यह निर्णय इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के पूर्व में सुलेमानियाह में पीकेके की गतिविधियों में तेजी और हवाई अड्डे में आतंकवादी संगठन द्वारा घुसपैठ और इसके कारण उड़ान सुरक्षा को खतरे में डालने के कारण लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध शुरू में तीन जुलाई तक वैध रहेगा और घटनाक्रमों का फिर से बारीकी से मूल्यांकन करने के बाद ही इसे हटाने पर विचार किया जायेगा। 

गौरतलब है कि तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है। समूह उत्तरी इराक में कंदील पर्वत का अपने मुख्यालय के रूप में उपयोग करता है। 

ये भी पढ़ें:- Donald Trump वा व्यापारिक धोखाधड़ी आरोपों के क्या हैं मायने, जानें क्या है पूरा मामला...

संबंधित समाचार