Uttarakhand News: CM धामी ने आग लगने की घटना पर व्यक्त किया दुख
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जनपद में थाना त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित एक चार मंजिला मकान में गुरुवार शाम आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम धामी ने देर रात ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास एक चार मंजिला मकान में आग लगने से वहां कुछ लोगों के फंसे होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूँ। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- देहरादून: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 मासूमों की दर्दनाक मौत
